बदायूं- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान, अमीरों की जेब मे पैसा डाल, किसानों को नुकसान नहीं होना चाहिए, 15 लाख न दो पर नुकसान न हो, 72 हजार से कोई नुकसान नहीं होगा, नोटबंद से आपकी जेब से रुपए निकाले, चोरों की जेब में चौकीदार ने रुपए डाले, गरीबों का पैसा अमीरों को दिया गया, देश की कई फैक्ट्रियां बंद हो गई, मोदी सरकार ने जनता को धोखा दिया, फैक्ट्रियां बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी, आपसे छीना गया पैसा वापस मिलेगा, आपके पास सीधे 72 हजार आएंगे, आपके पास पैसे होंगे तो आप खरीदारी करोगे, आपकी खरीदारी से फैक्ट्रियां चालू होंगी, फैक्ट्रियां चालू होंगी तो रोजगार बढ़ेगा, हमने हर वादे को पूरा किया,
दो हिंदुस्तान नहीं एक हिंदुस्तान बनाओ, मोदी के हाथ मे CBI हैं इसलिए सपा बसपा नहीं बोलते हैं, राफेल मामले में कोई भी बच कर नहीं जाएगा, झूठे वादे सुनना चाहते हो तो मोदी की सभा में जाओ, सच्ची बात सुनना चाहते हो तो आप लोग यहां आओ।
राहुल गांधी का बयान, अमीरों की जेब मे पैसा डाले